Amidst the danger of corona, the danger of sun deepens, so its unique initiative
Uncategorized

#Saylaकोरोना के खतरे के बीच गहराया लू का खतरा तो यह की अनूठी पहल

सायला. कोरोना के खतरे के बीच भी बहुत से ऐसे लोग है जो समाज सेवा को तत्पर है। इन्हीं में से सायला क्षेत्र के मांगीलाल राजपुरोहित है जो फिलहाल आमजन के मददगार बने हुए हैं। अभी गर्मी का असर बढऩे से तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा तो आमजन को इस भीषण गर्मी से राहत के लिए राजपुरोहित ने अपने स्तर पर लोगों को इमली का ज्यूस बनवाकर पिलाया। मांगीलाल राजपुरोहित सायला के युवा मोर्चा मंडल महामंत्री है और धारा 144 प्रभावी होने के बाद उन्होंने लोगों के लिए कई प्रकार की व्यवस्थाएं की है। जानकारी के अनुसार युवा मोर्चा मंडल के महामंत्री तथा राजपुरोहित नवयुवक मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राजपुरोहित की ओर से लॉकडाउन लगने के बाद पूर्व में करीब एक सप्ताह भर घूम घूम कर शहर के हर एक गली तथा प्रत्येक घर मे खुदने पैदल घूमकर सेनेटाइजर किया था। जिसके बाद राजपुरोहित ने खुद मास्क तैयार करके बैंक, बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर घूम घूमकर वितरण किए थे। राजपुरोहित का कहना है कि टीम ने लॉकडाउन के बाद प्रत्येक घरों में सेनेटाइजर किया था, वही आगे भी जो जरूरत होगी हमारी टीम की ओर से कार्य किया जाएगा।
ये संसाधन करवाए उपलब्ध
युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री तथा राजपुरोहित नवयुवक मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राजपुरोहित की ओर से शनिवार को मीडियाकर्मियों, सड़को पर तैनात पुलिस के जवानों, बीएलओ सहित अन्य कोरोना योद्धाओं जो इस समय लॉकडाउन के दौरान कार्य कर रहे है उन्हें सेनेटाइजर वितरण किए।

4 Replies to “#Saylaकोरोना के खतरे के बीच गहराया लू का खतरा तो यह की अनूठी पहल

Leave a Reply