Politics

सीओ जयदेव सियाग ने किया सायला उपखंड क्षैत्र के गॉवो का दौरा

जालोर

जालोर सीओ जयदेव सियाग और उपखण्ड अधिकारी गोमती शर्मा, तहसीलदार मदाराम चौधरी ने रविवार दोपहर बाद सायला उपखण्ड के बावतरा , जीवाणा , सायला सहित उपखण्ड क्षेत्र के गाँवो का राउंड किया। इस दौरान सीओ और एसडीएम ने गाँवो की गलियों में पैदल घूमकर आमजन को कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में घरो में रहने की अपील की इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन इस महामारी में सहयोग करे और बिना किसी विशेष कारण से घरो से बाहर नहीं निकले अगर कोई भी व्यक्ति घरो से बाहर निकलता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रशासन हर पल राउंड पर है ऐसे में कोई भी व्यक्ति बिना वजह घरो से बाहर निकला तो प्रशासन कार्रवाई के लिए बाध्य है। इस दौरान जीवाणा उप तहसीलदार हीराराम कुलदीप , सायला थानाधिकारी सवाई सिंह सहित पुलिस जाब्ता साथ रहे।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

6 Replies to “सीओ जयदेव सियाग ने किया सायला उपखंड क्षैत्र के गॉवो का दौरा

  1. Pingback: super kaya 88
  2. Pingback: imp source

Leave a Reply