भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी का आॅडियो वायरल
National Politics

#Covid19 एक प्रवासी विधायक और पूर्व विधायक से सहायता मांग रहा है, आॅडियो में सुने उसे कैसा जवाब मिला

राजस्थान आगाज. जालोर

फिलवक्त हमारे देश सहित लगभग पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है, जो 21 दिन का हैं। ऐसे में मारवाड क्षेत्र के कई लोग अपनी रोजी रोटी के लिए देश के अलग—अलग राज्यों में काम के लिए गए हुए है। लॉक डाउन की स्थित में अपने घर आने के लिए ये प्रवासी कई तरीके की कोशिशें भी कर रहे है। इन कोशिशों में एक कोशिश अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सहायता की भी हैं। ऐसे वक्त में एक आॅडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक व्यक्ति जो चैन्नई में फंसा हुआ है वह भीनमाल क्षेत्र के विधायक पूराराम चौधरी और पूर्व विधायक डॉ. समरजीतसिंह दोनों से फोन कर सहायता मांगने की कोशिश कर रहा है।

यह रिकॉर्डिंग काफी हंसाने वाली है, जिसमें पूराराम चौधरी कुछ इस अंदाज में प्रवासी को जवाब दे रहे है, आप भी इसे जरूर सुनें…..

पूराराम चौधरी से बातचीत की रिकॉर्डिंग

डॉ. समरजीतसिंह से बातचीत की रिकॉर्डिंग

  • नोट : इन आॅडियो क्लिप्स की राजस्थान आगाज किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है।

4 Replies to “#Covid19 एक प्रवासी विधायक और पूर्व विधायक से सहायता मांग रहा है, आॅडियो में सुने उसे कैसा जवाब मिला

Leave a Reply