Uncategorized

प्रजापत समाज युवा मंडल तालियाना द्वारा जरूरतमंद परिवारों को दिए राशन सामग्री के किट

सायला। विश्व में फैली कोरोना महामारी को लेकर समाज सेवी और भामाशाह खुलकर योगदान कर रहे है। इस महामारी में सहयोग करने के लिए शहरों कस्बो और गाँवो के मौजिज भामाशाह भी पीछे नहीं रहे रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रजापत युवा मंडल तालियाना के युवा आगे आए और उन्होंने गाँव के जरूरक्तमन्दो को राशन सामग्री जिसमे पांच किलो आटा , सरसो तेल , दाल , चावल , हल्दी , मिर्च वितरित किए।

बेसहारा पक्षियों के लिए सार्वजनिक स्थलों पर युवा लगा रहे परिंडा

इन युवाओं ने राशन सामग्री के 25 किट ग्राम पंचायत तालियाना को सुपुर्द कर सरपंच हस्तीमल परिहार , ग्राम विकास अधिकारी मोहन सिंह ,पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सुंदर लाल बिश्नोई , समाजसेवी एवं भामाशाह बाबूसिंह चम्पावत , नाथूसिंह तालियाना , राजेंद्र सिंह चम्पावत की मौजूदगी में घर घर जाकर जरूरतमंद परिवारों को राशन के किट सौपे। प्रजापत समाज युवा ग्रुप के भानु प्रकाश प्रजापत ने बताया कि हमने गांव के गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को गणेश मानकर इस महामारी में यथासम्भव सहयोग करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम समाज के युवा हर पल गांव के किसी भी नागरिक के सुख और दुःख में साथ खड़े रहकर भरसक सहयोग करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान मांगीलाल डी , मांगीलाल वी , हरचंदराम , करमी राम, लहरा राम,खँगारा राम, वरदाराम , पूनमाराम , उमाराम , सांवला राम, शंकरलाल सहित प्रजापत समाज के बन्धुओ ने सहयोग किया।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

3 Replies to “प्रजापत समाज युवा मंडल तालियाना द्वारा जरूरतमंद परिवारों को दिए राशन सामग्री के किट

Leave a Reply