गरीब व असहाय लोगों की कर रहे मदद समाजसेवी व भामाशाह
शाहपुरा
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए गए लॉक डाउन के मध्य नजर जरूरतमंद व दिहाडी मजदूरों की पीड़ा को देखते हुए श्री बालाजी मोटर्स लीलैंड के मालिक माधो का बास निवासी बाबूलाल गुर्जर ने सोमवार को सेवा करने के लिए आगे आए श्री बालाजी मोटर्स के मालिक
भामाशाह मांगीलाल फोलामुथा ने दिया प्रधान मंत्री सहायता कोष मे 51000 का चेक
बाबूलाल गुर्जर ने गरीब व असहाय लोगों के लिए 200 पैकेट भोजन के तैयार करवा कर देवन तिराहा, वार्ड नंबर 20, केर की चौकी सहित नगरपालिका के लोगों को बांटे समाजसेवी बाबूलाल दहिया ने बताया कि खाने में पूड़ी, सब्जी, आचार व मिठाई दी गई थी बाबूलाल गुर्जर ने कहां की श्री बालाजी मोटर्स के द्वारा सप्ताह में 3 दिन गरीब व असहाय लोगों को खाने के 200 पैकेट बांटे जाएंगे उन्होंने सभी लोगों से राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के अनुसार पालन करने की अपील की।
4 Replies to “समाजसेवी बाबूलाल गुर्जर ने बाटे भोजन के पैकेट”