पुलिस ने ट्रक के उपर बने बाक्स से अवैध शराब के 186 कार्टून किए जब्त
प्रवीण पुरोहित
रेवदर- शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब परिवहन को लेकर अलग अलग हथकंडे अपनाए जा रहे है लेकिन मंडार पुलिस की सक्रियता के चलते तस्कर नाकाम साबित हो रहे है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर तस्करो ने दुपहिया और लग्जरी गाड़ियों के अलावा अब आवश्यक वस्तु दुध के नाम पर भी तस्करी का धंधा शुरू कर दिया है।
क्योंकि राज्य में दुध का परिवहन प्रतिबंध नही है इसलिए ही शायद पुलिस को चकमा देने के लिए यह पेंतरा अपनाया जा रहा है। लेकिन रविवार को भी मंडार पुलिस की सक्रियता के चलते नाकाबंदी के दौरान हरियाणा निर्मित 186 अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टून जब्त कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद मंडार पुलिस ने गुजराती में अमूल दुध लिखे एक आईसर ट्रक को सीज कर दोनों तस्करो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
टोलनाके पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक की तलाशी लेने पर बरामद हुई अवैध शराब
जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना द्वारा राजस्थान से गुजरात जा रही अवैध शराब व मादक पदार्थो तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार सख्ती बरती जा रही है। जिसके तहत जिले भर में मादक पदार्थों के तस्करो पर शिकंजा कसा जा रहा है।
रविवार को भी मिलन कुमार जोहीया अति. पुलिस अधीक्षक सिरोही व डिप्टी नरेन्द्र सिंह देवडा के निर्देश पर मंडार थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी को खास मुखबिर से मिली सूचना पर भागीरथ सिंह मय जाब्ता द्वारा टोलनाका मंडार पर नाकाबंदी कर तस्करों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया गया। जिस दौरान रेवदर की तरफ से आ रहे एक आईसर ट्रक नम्बर जीजे 02 जेडजेड 4403 बंद बाॅडी जिस पर गुजराती भाषा में अमूल दुध लिखा हुआ था।
जिसे रूकवाकर चैक करने पर आईसर ट्रक के अन्दर अमूल दुध के केरेट भरे हुए थे। लेकिन उपर की तरफ बाॅडी में एक स्पेशल बाॅक्स बना हुआ पाया गया। जिसे खोलकर चैक किया तो बाॅक्स के अन्दर हरियाणा निर्मित एपीसोड गोल्ड व्हिस्की व मेकडाॅल नम्बर 1 सुपरीअर व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 186 कार्टून जब्त किये। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
मंडार पुलिस की इस गठित टीम द्वारा ने की अवैध शराब पर कार्रवाई
मंडार गुजरात सीमा से सटा होने के कारण शराब व अन्य मादक पदार्थों पर तस्करी होने की जानकारी आए दिन मिलती रहती है। लेकिन पुलिस द्वारा दिन ओर रात में भी गश्त व नाकाबंदी कर शराब माफियों को पस्त किया जा रहा है।
रविवार को भी आईसर ट्रक से अवैध शराब बरामद में पुलिस द्वारा गठित टीम भंवरलाल चौधरी थानाधिकारी मंडार, भागीरथ सिंह, आसूचना अधिकारी कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल पवनकुमार, कांस्टेबल भजनलाल, कांस्टेबल सुनिल कुमार, कांस्टेबल हडुमानाराम, ड्राइवर कांस्टेबल सागरमल पुलिस थाना मंडार द्वारा कार्रवाई को अंजाम देकर शराब तस्करों को तस्करी के लिए नाकाम कर गिरफ्तार किया।
दो आरोपीयों को शराब तस्करी पर किया गिरफ्तार
अमूल दुध की आड में सफ्लाई की जा रही अवैध शराब तस्करी पर पुलिस ने आईसर ट्रक को बरामद कर ट्रक चालक घेवरचंद पुत्र हरमलराम जाति विश्नोई उम्र 26 वर्ष निवासी रामाणियो की ढाणी उमरलाई पुलिस थाना कल्याणपुर बाडमेर व खलासी पुखराज पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई उम्र 38 वर्ष निवासी बी ढाणी सांचोर पुलिस थाना सांचौर जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू की गई।
7 Replies to “अमूल दूध की आड में की जा रही थी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी, चालक व खलासी गिरफ्तार”