जालोर जिले के नोसरा थाना क्षेत्र का चर्चित मामला
जालोर. जालोर के नोसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंवरानी में शुक्रवार को एक चर्चित घटनाक्रम में प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले के अनुसार अल सवेरे महेंद्र कुमार पुष्पा नाम की युवती को अपनी बाइक पर बिठाकर साथ ले गया। इस दौरान घर वालों को शक हुआ तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। पड़ताल के बाद करीब दो घंटे बाद गांव के एक खेत में दोनों के शव पेड़ पर लटकते हुए नजर आए। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
आमने सामने ही रह रहे थे
थाना प्रभारी महेंद्रसिंह ने बताया कि युवक युवती का घर आमने सामने ही था और उनके घरेलू ताल्लुकात थे। बताया जा रहा है कि युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और इन हालातों के बीच उन्होंने आत्महत्या कर ली।
गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
शवों का पोस्टमार्टम आहोर के राजकीय अस्पताल में किया गया। उसके बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया
10 Replies to “#JALORE जालोर में यहां से युवक युवती घर से हुए गायब और फिर यह हुआ”