This important news came for the 10th and 12th students.
Jalore

10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर आई

– 12वीं की परीक्षा 18 जून से और 10वीं की परीक्षा 29 जून से होंगी शुरू
जालोर. दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं इसी महीने में होंगी और इसके लिए कार्यक्रम निर्धारित किया जा चुका है। जिले में बार्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम के अनुसार सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं 28 जून से शुरू होंगी और ये परीक्षाएं 30 जून को पूरी होंगी। इसी तरह दसवीं की शेष परीक्षाएं 29 और 30 जून को होंगी। उन्होंने बताया कि जिले में 115 उच्च माध्यमिक, 21 माध्यमिक और 8 उप परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उच्च माध्यमिक परीक्षा में 16 हजार 188, माध्यमिक परीक्षा में 29 हजार 323 और उप केंद्रों पर 882 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

6 Replies to “10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर आई

  1. Pingback: his explanation
  2. Pingback: Web Site

Leave a Reply