– राजनीतिक महात्वाकांक्षा को बताया कारण
जालोर. रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल समेत 50 अन्य के खिलाफ दर्ज हुए प्रकरण के बाद भाजपा ने कांगे्रस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विरोध के स्वर तेज हो चुके है। इस पूरे प्रकरण में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसे सियासत से जुड़ा प्रकरण बताया है। उन्होंने रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल पर दर्ज किए गए प्रकरण का विरोध जताया है। उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल पर प्रशासन द्वारा किया गया मुकदमा प्रशासनिक भेदभाव राजनीतिक द्वेषता को दर्शाता है। आम जनता के साथ हो रही लूट और कालाबाजारी के विरोध में कस्बे के व्यापारियों के बुलाने पर मीटिंग में गए थे न कि जानबूझकर धारा 144 का उल्लंघन करने। देवल रानीवाड़ा की जनता के चुने हुऐ विधायक है और जनता की परेशानी में जनता के साथ खडा़ होना, जनता की आवाज बनकर शासन-प्रशासन को चेताना एक जागरूक जनप्रतिनिधि का फर्ज है और देवल अपना वो फर्ज निभा रहे थे। विधायक ने किसी भी प्रकार से ना तो कोई उग्र आन्दोलन किया और ना ही कोई ऐसा कृत्य किया जिस कारण उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि विधायक के विरुद्ध दर्ज मामला खारिज नहीं किया भाजपा सड़कों पर उतरेगी।
6 Replies to “#BJP रानीवाड़ा विधायक देवल पर मामला दर्ज होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने लगाए कांगे्रस पर यह आरोप”