Accused of fraud and cheating on the run for a long time arrested
crime Jalore

अवैध वसूली के लिए धमकी देने वाला पहुंचा जेल में

भीनमाल. धमकी देकर अवैध वसूली के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपी की बुधवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा। एसआई मूलसिंह भाटी ने बताया कि 23 जून को शहर के जसवंतपुरा रोड निवासी बाबूलाल पुत्र जेताराम माली को धमकी देकर अवैध वसूली करने के मामले में गिरफ्तार शहर निवासी विनोद कुमार माहेश्वरी की बुधवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया।

जहां से उसे जेल भेजा गया। दरअसल, 23 जून को शहर के जसवंतपुरा रोड बाबूलाल पुत्र जेताराम माली के घर पर विनोद माहेश्वरी सहित तीन-चार लोग घर पहुंचकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी, फिरौती नहीं देने पर बाबुलाल का अपहरण कर हत्या करने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था।

चलती कार में लगी आग

वेडिय़ा. क्षेत्र में बुधवार दोपहर को एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जानकारी के अनुसार बिछावाड़ी सरहद में एक कार किराणा सामान और अन्य सामान भरकर जा रही थी। इस दौरान चलती कार में अचानक आग लग गई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया।

2 Replies to “अवैध वसूली के लिए धमकी देने वाला पहुंचा जेल में

Leave a Reply