upnews, vikas dube, encounter, encounter of vikas dube
crime National

#ENCOUNTER इस तरह से मारा गया 8 पुलिस का हत्यारा विकास दुबे..जानिये

sarswati school sayla
sarswati school sayla

एनकाउंटर में ढेर, गाड़ी पलटने के बाद हथियार छीनकर की थी भागने की कोशिश

कानपुर. उत्तरप्रदेश राज्य में 8 पुलिस वालों की मौत का जिम्मेदार हत्या का आरोपी 5 लाख रुपए का इनामी अपराधी विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में आखिरकार ढेर हो गया।
मामले के अनुसार कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाले पांच लाख का इनामी विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो गया है।

कानपुर ला रही एसटीएफ गाड़ी ला रही थी। गाड़ी पलट गई। उसने हथियार छीकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया है। कल ही विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था। वारदात के बाद से फरार विकास यूपी, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश पुलिस को चकमा देकर दर्शन करने मंदिर पहुंचा था। गिरफ्तारी के बाद विकास से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। इसके बाद उसे मध्यप्रदेश पुलिस ने यूपी एसटीएफ को सौंप दिया।

एसएसपी और आईजी हैलट पहुंचे

एसएसपी और आईजी हैलट पहुंच गए हैं। कानपुर से करीब दो किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ है, कुछ लोग घायल हुए हैं। आईजी रेंज मोहित अग्रवाल मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं हादसे में घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाले पांच लाख का इनामी विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो गया है। कानपुर ला रही एसटीएफ गाड़ी ला रही थी। गाड़ी पलट गई। उसने हथियार छीकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया है। कल ही विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था।

 

7 Replies to “#ENCOUNTER इस तरह से मारा गया 8 पुलिस का हत्यारा विकास दुबे..जानिये

  1. Pingback: casino
  2. Pingback: trustbet
  3. Pingback: ผ้า

Leave a Reply