Uncategorized

मेंगलवा में गोवंश के लिए आगे आए गुरुभक्त, गर्मी से बचाव को बना रहे टीन शेड

-गर्मी के हालातों में गोवंश संरक्षण के लिए की पहल, प्रतिदिन गायों के लिए आ रहा हरा चारा
सायला. मेंगलवा में श्री राजेंद्रसूरीश्वर, चामुण्डा माताजी गौशाला सेवा समिति में भाण्डवपुर जैन तीर्थ प्रेरक आचार्य जयरत्नसूरीश्वर महाराज की प्रेरणा से एक गुरु भक्त ने गुरु पूर्णिमा के दिन गोशाला में एक टीनशेड बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा गर्मी में गोवंश के लिए पानी की व चारे की व्यवस्था भी इसी गुरुभक्त द्वारा की जा रही है। गुरु भक्त भामाशाह ने कहा कि गाय हमारे लिए पूजनीय है और गायों की भक्ति हमारे धर्म और समाज के लिए सर्वोपरि है। गोमाता की सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं है। हर व्यक्ति का गाय की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। छगनलाल सुथार ने कहा कि गाय के शरीर में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। गेमाता श्री कृष्ण की परमराध्या है, वे भाव सागर से पार लगाने वाली है। गोमाता को अपने घर में रखकर तन-मन-धन से सेवा करनी चाहिए। ऐसा कहा गया है जो तन-मन-धन से गाय की सेवा करता है, उसकी मनोकामनाएं पूरी होती है। इस मौके पर प्रकाशचन्द जैन (संखलेचा) मेगलवा, उपसरपंच मोहित राजपुरोहित, गोशाला सेवा समिति के अध्यक्ष उत्तमचन्दजी जैन, सचिव छगनलाल सुथार, कोषाध्यक्ष हड़मताराम पुरोहित, बाबूलाल सोनी, रमेश कुमार संखलेचा, मीठालाल जैन, मंगलसिंह दहिया, लालनाथ स्वामी , लाभूराम देवासी, केशाराम, लसाराम, खेताराम, चन्द्राराम समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

2 Replies to “मेंगलवा में गोवंश के लिए आगे आए गुरुभक्त, गर्मी से बचाव को बना रहे टीन शेड

  1. Pingback: ks quik

Leave a Reply