सांचौर थाना क्षेत्र पुलिस की कार्रवाई
जालोर. सांचौर पुलिस ने नकबजन गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोरी की वारदातों की जांच को लेकर गठित दल में थाना प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में 2 मई को संदिग्ध मणारा ढाणी, धींगपुरा, पुलिस थाना सरवाना हाल झेरडीयावास, सांचौर निवासी कासमखां पुत्र पन्नु खां सिंधी मुसलमान को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात कबूल की। आरोपी कासम खां से अनुसंधान के दौरान घटना में शरीक अन्य नाबालिक विधि से संघर्षरत किशोर को दस्तयाब कर संरक्षण में लिया गया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने 30 दिसम्बर 2019 को झेरडिय़ावास राजीव बस्ती सागर अस्पताल के पीछे सांचौर स्थित बंद मकान से टीवी, जेवरात और नकदी चोरी की चोरी की थी।
8 Replies to “शांतिर था यह नकबजन, फिर भी नहीं बच पाया”