- अभी होम क्वारंटाइन पर है एसपी श्यामसिंह
जालोर. कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब जिले के आला अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इससे खतरे का सहज अनुमान लगाया जा सकता है। सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार एसपी श्यामसिंह कोरोना पॉजिटिव आए हैं और अभी वे होम क्वारंटाइन पर है। इससे पहले इसी तरह से कलक्टर हिमांशु गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव आए थे, जो अब कोरोना से लडऩे के साथ यह जंग जीत चुके हैं।
जालोर में अब कोरोना के 37 नए केस
्रजिले की सोमवार की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 37 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि सोमवार प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सेंपल में से 2 हजार 406 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में नए 37 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्राप्त रिपोर्ट में 5 जालोर शहर, 2 सांचौर, 1 अगवरी, 2 बडग़ांव, 1 बाकरा, 1 बैरठ, 1 भालानी, 1 चांदना, 1 चोंचावा, 4 भीनमाल, 4 हरजी, 1 हाड़ेचा, 1 काछेला, 1 करड़ा, 1 खरल, 2 कोटड़ा आहोर, 1 मालवाड़ा, 1 सांकड़, 1 पूनासा, 1 भैंसवाड़ा, 1 सामतीपुरा, 1 विरोल एवं 1 पावटा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अब तक 5 हजार से अधिक पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 44 हजार 469 सेंपल लिए गए हंै इनमें से 1 लाख 35 हजार 370 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 5 हजार 146 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुन: गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में जाए लोगों के सैम्पल जांच के लिए भिजवाए जा रहे हंै।