जालेरा खुर्द में पहाड़ी को चट कर रहे खननकर्ता
खनन माफियाओं पर प्रशासनिक रहम का नतीजा, कोई रोकने वाला नहीं, खुद की बपौती मान कर रहे खनन
जालोर. रानीवाड़ा क्षेत्र में जालेरा खुर्द क्षेत्र में पहाड़ी का आकार लगातार कम होता जा रहा है। यह कोई प्राकृतिक बदलाव नहीं, बल्कि खननकर्ताओं की कारस्तानी है, जो प्रकृति पर भारी पड़ रही है। लगातार 24 घंटे प्रतिदिन यहां प्रशासनिक मेहरबानी इन खनन माफियाओं पर नजर आती है। ब्लॉस्टिंग और कटिंग के बीच पूरे क्ष्ेात्र में दबंगई भी यहां दिखाई देती है। दिन दहाड़े होने वाले इस खनन को कोई रोकता नहीं, न ही इन खनन माफियाओं को टोकने तक की हिमाकत कर रहा। नतीजा यह है कि अब तो स्थानीय लोग भी प्रशासन पर राजनीतिक शह पर इसमें अप्रत्यक्ष रूप से मौन स्वीकृति मान चुके हैं। खतरे के हालातों के बीच अब तो शिकायत तक के लिए लोग प्रशासनिक अधिकाािरयों तक नहीं पहुंच रहे। सीधा कारण प्रशासन के माध्यम से ही कहीं खनन माफियाओं के निशाने पर या उनके हत्थे शिकायत कर्ता नहीं चढ़ जाए।
काटते जा रहे बटोरते जा रहे चांदी
बड़े स्तर पर चल रहे इस अवैध खनन को रोकने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने से इन खननकर्ताओं के हौसले बुलंद है। दिन में ही नहीं रात में भी इस पहाड़ी क्षेत्र में खनन जारी रहता है। यहां से कंकरीट डंपर में भरकर रवाना होती है। इन्हें रोकने वाला तक कोई नहीं है।
9 Replies to “#RANIWARA आखिर यहां पहाड़ी का आकार क्यों घट रहा…जानिये”