– लगातार बंद के हालातों में खड़ा हो गया आर्थिक संकट
जालोर. भाद्राजून क्षेत्र के व्यापारियों ने लगातार लॉकडाउन के बाद कफ्र्यू जैसे हालातों के बीच बंद पड़े अपने प्रतिष्ठानों के चलते पैदा हुए रोजी रोटी के संकट पर प्रशासन पर नाराजगी जताई है। व्यापारियों ने आक्रोश जताया और प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों को छूट देने की मांग की। इससे पूर्व कस्बे में गत 21 मई से प्रथम कोरोना पॉजिटिव मामला सामनेे आने के बाद कफ्र्यू लगाया गया था। उसके बाद 4 जून को 2 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए थे। जिसको लेकर लगातार भाद्राजून ढाणी के मुख्य बाजार को प्रशासन व पुलिस द्वारा बंद करवाया गया हैं। अभी तक प्रशासन की ओर से आवश्यक सेवाओं की दुकानों के अलावा अन्य प्रतिष्ठान खोलने के कोई आदेश जारी नहीं हो पाए हैं। इधर स्थानीय व्यापारी संघ के व्यापारियों ने गुहार लगाई कि जिस स्थान, कॉलोनी, मोहल्ले में पॉजिटिव मामला आया है, उसी स्थान को नियमानुसार कफ्र्यू लगाया जाए, बाकीस्थानों पर छूट दी जाए।ताकि स्थानीय व बाहर से आकर यहां पर रहने वाले व्यापारी अपना व्यापार चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकंे। व्यापारियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से व्यापार बंद होने से दुकान मालिक को दुकान का किराया, बिजली किराया चुकाना भारी पड़ रहा है।इधर प्रशासन द्वारा दुकानों को बंद करवाया जा रहा हैं। ऐसे में व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा रहा है।व्यापारियों ने कहा कि इस संबंध में उपखंड अधिकरी को स्थानीय व्यापारी संघ के सदस्यों ने गत 4 जून को इस समस्या से अवगत भी करवाया था।
11 Replies to “#JALORE जालोर में यहां के व्यापारियों को इसलिए करना पड़ रहा प्रशासन का विरोध”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
cialis daily
https://buylasixshop.com/ – lasix overdose
https://buyneurontine.com/ – Neurontine
Neurontine
Cuanto Dura Priligy