जालोर. जालोर पुलिस ने एक युवक से 60 ग्राम गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। सीआई बाघसिंह के अनुसार मामले में जालोर के राजेंद्र नगर निवासी मदनसिंह पुत्र ओंकारसिंह राव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शहर में गांजा बेचने का काम करता है। ऐसे में अब पुलिस इस संबंध में अन्य तथ्य जुटाने के प्रयास भी कर रही है।
Related Articles
आडवाड़ा की पहाडिय़ों में संदिग्ध अवस्था में मिला शव
– बागरा थाना क्षेत्र का मामला, दो दिन पूर्व घर से गायब हुआ था युवक जालोर. बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सियाणा- आडवाड़ा के बीच पहाड़ी क्षेत्र में बुधवार शाम को संदिग्ध अवस्था में शव मिला। इसकी दो दिन पूर्व ही गुमशुदगी परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई थी। थाना प्रभारी रामसिंह ने बताया कि संदिग्ध […]
#CRIME जालोर में यह शातिर नकबजन गिरोह पकड़ा गया, वारदातें सुन उड़ जाएंगे होश
जालोर. सांचौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शातिर नकबजन गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। यह शातिर गिरोह हैं, जो रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते थे। शहर में घटित चोरी व नकबजनी के मामले में प्रायोजित तरीके से अनुसंधान कर मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ […]
झाड़ियों में मिला लड़की का शव,25 जुलाई को थाने में गुमसुदगी हुई थी दर्ज
सायला। थाना क्षेत्र के मेंगलवा ग्राम झाड़ियों में एक लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद ने बताया कि भलाराम पुत्र नेकाराम जाती मेघवाल निवासी मेंगलवा ने 25 जुलाई को रिर्पोट देकर बताया था कि मेरी लडकी बीताकुमारी उम्र […]
4 Replies to “#JALORE 60 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार”