Action on illegal liquor business in Jalore district
crime

#JALORE 60 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

जालोर. जालोर पुलिस ने एक युवक से 60 ग्राम गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। सीआई बाघसिंह के अनुसार मामले में जालोर के राजेंद्र नगर निवासी मदनसिंह पुत्र ओंकारसिंह राव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शहर में गांजा बेचने का काम करता है। ऐसे में अब पुलिस इस संबंध में अन्य तथ्य जुटाने के प्रयास भी कर रही है।

6 Replies to “#JALORE 60 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

  1. Pingback: explanation
  2. Pingback: Relex smile
  3. Pingback: protein shakes

Leave a Reply