The tall dragon and the villagers showed it here
Jalore

यहां दिखा लंबा अजगर और ग्रामीणों ने किया यह

दस फीट लम्बे अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा

– हरजी में कृषि बेरे पर आया अजगर
जालोर. आहोर क्षेत्र के हरजी में स्थित एक कृषि कुएं पर सोमवार को करीब दस फीट लम्बा अजगर आ गया। जिसे वन मित्र समेत युवाओं ने पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार गांव में स्थित खीमावाला कृषि बेरे पर दस फीट लम्बा अजगर आ गया। जिसे देखकर बेरे पर काम कर रहे लोग डर गए तथा उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन मित्र मंछाराम मेघवाल को दी। जिस पर वन मित्र मेघवाल व युवाओं ने मौके पर पहुंच अजगर को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

कोरोना से बचाव को 5 हजार मास्क बांटे

मांडवला. कोरोना महामारी के बीच मांडवला कस्बे में दानदाता ने अनूठी पहल करते हुए यहां कस्बे में 5 हजार मास्क कोरोना से बचाव के लिए बांटे। रक्षा बंधन पर्व पर ही यह अनूठी पहल दानदाता और समाजसेवी समाजसेवी उकचंद जैन द्वारा की गई। समाजसेवी राजुभाई गुजराती ने बताया की कोविड-19 से ग्रामवासियों के बचाव को लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में समाज सेवी उकचंदजी सुरतानमलजी जैन द्वारा सरपंच सोहनलाल गर्ग को 5 हजार मास्क वितरित किए गए।

3 Replies to “यहां दिखा लंबा अजगर और ग्रामीणों ने किया यह

  1. Pingback: dtf film printing

Leave a Reply