Corona's influence increased again in Jalore, now more cases came
Health Jalore

अब कोरोना के इतने नए केस के साथ जालोर का आंकड़ा पहुंचा 300 के पास

जालोर की कोरोना लेब में 105 सैंपल की जांच में से 4 निकले पॉजिटिव, जोधपुर में प्रक्रियाधीन की रिपोर्ट में आए 5

जालोर. स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को मिली जोधपुर में प्रक्रियाधीन कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में 5 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं जालोर की कोरोना लेब में टेक्नीशियन और चिकित्सकों ने पहली बार सोमवार को 105 सैंपल की जांच की। जिनमें 4 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में सोमवार को कुल 9 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार जोधपुर से सुबह कुल 380 सैंपल की रिपोर्ट आई थी, जिनमें से 9 लीक होने से रिजेक्ट, 366 नेगेटिव और 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिनमें से 2 ओटवाला, 2 बाकरारोड व 1 देबावास निवासी व्यक्ति शामिल है। इसी तरह जोधपुर से देर शाम आई सभी 184 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि जालोर लेब में 105 में से 4 जने पॉजिटिव निकले। इनमें से 3 बैरठ और 1 बाकरा गांव का निवासी है। इसी के साथ जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 292 तक पहुंच गया है। वहीं जिले में अब 70 एक्टिव केस हैं। सीएमएचओ डॉ. जीएस देवल ने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग व अन्य कार्यवाही के लिए संबंधित बीसीएमओ व चिकित्साकर्मियों को निर्देशित किया जा चुका है।

अब तक कुल 29 हजार 350 की सैंपलिंग

सीएमएचओ डॉ. देवल के अनुसार जिले में अब तक कुल 29 हजार 350 संदिग्धों व संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 27 हजार 366 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 567 सैंपल प्रक्रियाधीन है। वहीं रविवार को जिले में 557 चिकित्सा टीमों ने 7 हजार 936 घरों का सर्वे कर 21 हजार 954 लोगों की स्क्रीनिंग की। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे मे जागरूक किया गया।

7 Replies to “अब कोरोना के इतने नए केस के साथ जालोर का आंकड़ा पहुंचा 300 के पास

  1. Pingback: life card .22
  2. Pingback: read more
  3. Pingback: fox888

Leave a Reply