Uncategorized

जालोर में कोरोना संकट के बीच यह आई बड़ी खबर

– प्रशासन ने हालातों से निपटने को यह की पहल
जालोर. जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने कोरोना संक्रमण बचाव प्रबन्धन के अन्तर्गत आपातकालीन स्थिति में संबंधित मरीजों को ठहराने के लिये, जिले में 41 कोविड केयर सेंटर के लिए भवन चिंहित कर संबंधित उपखंड अधिकारियों को अधिग्रहित करन के लिए आदेश जारी किये हैं। इनमें ऐसे राजकीय एवं निजी भवन हैं, जिनमें कमरे, पेयजल एवं शौचालय आदि की पर्याप्त सुविधाएंं हैं।
जालोर शहर
जालोर में शंकर वाटिका, मुस्लिम मुसाफिर खाना तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (टाईप प्रथम) आकोली हैं।
आहोर उपखंड
आहोर उपखंड में मुक्ति विहार, अम्बेडकर हॉस्टल, राजाराम पटेल एवं आंजणा हॉस्टल, संस्कार स्कूल, काका मैरिज एवं भोमिया राजपूत हॉस्टल, वैष्णव समाज धर्मशाला, नामदेव छीपा समाज एवं सेन वाटिका धर्मशाला, परसवादी आहोर, मैरिज गार्डन अगवरी तथा कस्तरूबा गांधी आवासीय विद्यालय रामा, तहसील आहोर के भवन अधिग्रहित किए हैं।
सायला उपखंड
सायला उपखंड में राजस्थान गेस्ट हाउस, सनशाईन होटल, शक्ति पैलेस होटल तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय उम्मेदाबाद, भीनमाल उपखंड में माली समाज धर्मशाला, आंजणा धर्मशाला, प्रजापत धर्मशाला तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पूनासा के भवन सम्मिलित हैं।
बागोड़ा उपखंड
बागोड़ा में जैन एवं क्षेत्रपाल धर्मशाला, रानीवाड़ा में कस्तूरबां गांधी आवासीय विद्यालय, चौधरी बालिका हॉस्टल तथा अम्बेडकर छात्रावास भवनों को, जसवंतपुरा उपखंड में मारू प्रजापत समाज छात्रावास, जैन समाज धर्मशाला, राजेश्वर पब्लिक स्कूल, आंजणा कलबी समाज छात्रावास, जवाहर नवोदय विद्यालय, सेन समाज भवन, केजीबी विद्यालय टाईप 4 तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हैं।
सांचौर उपखंड
सांचौर उपखंड के लिए श्री पाश्र्व शांतिधाम तीर्थ थराड रोड, गायत्री महाविद्यालय सांचौर, तीर्थंकर विरायतन विद्या मंदिर सिद्धेश्वर तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अरणाय के भवन कोविड केयर सेंटर के लिए अधिग्रहित किए गए हैं।

3 Replies to “जालोर में कोरोना संकट के बीच यह आई बड़ी खबर

Leave a Reply