Corona cases have now come up in Jalore
Health Jalore

#Jalore अब मालवाड़ा निवासी व्यक्ति उदयपुर में निकला कोरोना पॉजिटिव

  • सोमवार को प्राप्त हुई 591 की रिपोर्ट में से 590 नेगेटिव, 1 रिजेक्ट, 1 पॉजिटिव
    जालोर. जिले के लिये अच्छी खबर यह है कि सोमवार को कोरोना संक्रमण जांच हेतु प्रक्रियाधीन सेम्पल में से 591 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 590 नेगेटिव एवं 1 रिजेक्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
  • सीएमएचओ डॉ.गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 15234 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 13865 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 170 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं। 268 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। उदयपुर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूचना अनुसार मालवाड़ा निवासी व्यक्ति की उदयपुर में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मालवाड़ा निवासी व्यक्ति 6 मई को पूना से जालोर आया था एवं 5 जून को अपने रिश्तेदार का उपचार करवाने उदयपुर गया जहां दोनों की कोरोना संक्रमण जांच की गई, जिसमें व्यक्ति के रिश्तेदार की रिपोर्ट नेगेटिव एवं उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
  • सोमवार को 28 हजार से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग
    सोमवार को जिले में 565 टीमों द्वारा 8 हजार 42 घरो का सर्वे कर 28 हजार 897 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं।

One Reply to “#Jalore अब मालवाड़ा निवासी व्यक्ति उदयपुर में निकला कोरोना पॉजिटिव

  1. Pingback: 1numeric

Leave a Reply