From here in Jalore, the young woman went missing from the house and then it happened
Uncategorized

विवाहिता की मौत के बाद इन पर गहराया हत्या का शक

– नोसरा थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस

जालोर. नोसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंवरानी में एक विवाहिता के फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने के प्रकरण में पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया है। मामले में जांच भी शुरू हो चुकी है।

नोसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता की मौत के मामले में पिता की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ है। मृतका के पिता तुलसाराम चौधरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री ममता का विवाह 3 साल पूर्व रावताराम पुत्र बागाराम चौधरी निवासी भंवरानी के साथ हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया है कि दो दिन पूर्व ही ममता पीहर आई थी।

पिता ने रिपोर्ट पेश की है कि उसकी पुत्री की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण का अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक कैलाश विश्नोई कर रहे हैं।

8 Replies to “विवाहिता की मौत के बाद इन पर गहराया हत्या का शक

  1. Pingback: site
  2. Pingback: faceless niches
  3. Pingback: poolvilla pattaya
  4. Pingback: trustbet
  5. Pingback: โคมไฟ
  6. Pingback: PLAYTECH SLOT

Leave a Reply