That is why an elderly husband and husband jumped into the well in Bhorda village
crime

भोरडा गांव में इसलिए बुजुर्ग पति-पति ने कुएं में लगाई छलांग

– दोनों की मौत,

JALORE. पुलिस थाना क्षेत्र के भोरडा गांव में मंगलवार रात्रि में वृद्ध दंपत्ती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर दी। भाद्राजून थाना प्रभारी गीता कुमारी के अनुसार भाद्राजून थाना क्षेत्र के भोरडा गांव में मांगीलाल (75) पुत्र गलाराम चौधरी व उसकी पत्नी पाबूदेवी (70) रात में गांव के तालाब में बने कुएं में कूद गए, जिनकी डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार गांव में दोनों बुजुर्ग दंपत्ती ही रहते थे और उनका एक पुत्र दिसावर में है। सूचना के बाद भाद्राजून से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को बाहर निकलवाने के साथ जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि पुत्र पर था कर्जा जिसकी थी चिंता

6 Replies to “भोरडा गांव में इसलिए बुजुर्ग पति-पति ने कुएं में लगाई छलांग

  1. Pingback: blote tieten
  2. Pingback: กายภาพ

Leave a Reply