जसवंतपुरा थाना क्षेत्र का मामला
जसवंतपुरा. डोडा परिवहन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम में कार में डोडा पोस्त भरकर आरोपी हनुमानाराम विश्नोई निवासी राजीव नगर पुर तहसील सांचौर व एक अन्य साथी डोडा पोस्त कार लेकर सांचौर की तरफ जा रहे थे। सुंधामाता चौकी पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर 15 किलोमीटर पीछा किया।
इस दौरान कार चालक कागमाला गांव के आबादी क्षेत्र में पंसेरी मार्ग पर अपनी कार को खड़ी कर भाग गए। कांस्टेबल वणाराम व भैराराम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी हनुमानाराम को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल हुआ। थाना प्रभारी साबिर मोहम्मद ने बताया कि जप्त डोडा पोस्त 67 किलो 400 डोडा पोस्त को जब्त कर आरोपी हनुमानाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
चितलवाना. थाना क्षेत्र के धनेरिया की सरहद में नहर के पुलिये पर 10 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ऊर्जाराम विश्नोई ने बताया कि डीएस ढाणी निवासी हनुमानाराम पुत्र भैराराम विश्नोई की द्वारा बाइक पर स्मैक ले जाने की सूचना पर कार्रवाई की गई।
4 Replies to “जालोर में यहां पुलिस को मिली सफलता, पकड़ा गया तस्कर”