Jalore RAJASTHAN

फुटपाथ पर सामान सडक पर वाहन राहगीर परेशान

– उपखण्ड मुख्यायल पर मुख्य सडक एवं फुटपाथ पर दुकानदारों ने सामान रखकर किया अतिक्रमण

सायला।
कस्बे से गुजरने वाली मुख्य सडको के हालात दयनीय हो चुके है। यहां सडक के पास फुटपाथ के लिए पडी जगह पर दुकानदारो ने सामान जमा कर रखा है। वही सडक के किनारो पर अपने वाहन खडे कर दिये है। जिसके चलते ग्रामीणों को आवाजाही मे भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कस्बे की पोस्ट आफिस रोड पर सडक पर रखा सामान व वाहन के कारण कई बार घंटो तक जाम लग जाता है। जिसके कारण पैदल चलने वाला राहगीर भारी परेशानी से गुजरता है। वही जालोर- सिणधरी मुख्य सडक पर दुकानदारो द्वारा अपने दुकान के सामान की प्रदर्शनी लगा रखी है। जिससे पुरा फुटपाथ ही ढख गया है।

#SAYLA महंत राजभारती महाराज के आंखो से क्यों बही अश्रुधारा…. जानिए पुरा मामला

#SAYLA निजी स्कूल ने उडाई कोरोना गाइडलाईन की धज्जियां पढिए पुरी खबर

वही सडक पर अपने वाहनो को इस कदर खडा किया जाता है कि यहां से पैदल गुजरने वाले राहगीरो को मुख्य सडक के बीच से रास्ता पार करना पडता है। ऐसे मे कई बार राहगीर वाहन दुर्घटना के शिकार होते है। रास्ता पूर्ण रूप से अवरूद्ध होने के बादजूद भी किसी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अथवा ग्राम पंचायत द्वारा इस और कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। यदा कदा किसी राहगीर द्वारा दुकानदार को सामान तथा वाहन को व्यस्थित रखने के लिए कहा जाता है तो वह झगडे पर उतारू हो जाता है।

इनका कहना है –
सडक पर रखे सामान के कारण बाजार मे आने-जाने मे भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कई बार वाहनो के चपेट मे आने से लोगो को चोटिल होते हुए भी देखा है। -राजेन्द्र माहेश्वरी ग्रामीण सायला ।
सडक पर सामान व वाहन को रखकर रास्ता अवरूद्ध करना नियम विरूद्ध है। प्रशासन को ऐसे लोगो के विरूद्ध कार्यवाही करनी चाहिए। – गणपतलाल दवे, ग्रामीण सायला।
मुख्य सडक पीडब्ल्युडी की है, उनसे वार्ता कर फुटपाथ से सामान हटाने के लिए ग्राम पंचायत से संसाधन जेसीबी, मजदूर हम उपलब्ध करवा देंगे। – लक्ष्मणसिह सांदू, विकास अधिकारी पंचायत समिति सायला।

सडक अथवा फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने का अधिकार पूर्व में पीडब्ल्युडी का था, लेकिन वर्तमान मे तहसीलदार ही यह अतिक्रमण हटा सकता है। – अनिल माथुर एईएन सार्वजनिक निर्माण विभाग सायला।

व्यापारीयों की दो दिन मे बैठक बुलाकर फुटपाथ खाली करने की समझाईश करता हूॅं। नही मानने पर नियमानुसार सामान को जब्त कर फुटपाथ खाली करवाया जाएगा। -निरभाराम कोडेचा, तहसीलदार सायला।

shrawan singh
Contact No: 9950980481