आंखों में मिर्ची डालकर व बन्दूक दिखाकर लूटी कार बागरा पुलिस ने सांथू से बरामद की
सिरोही के बरलूट थाना क्षेत्र में गुरुवार को लुटेरों ने एक कार चालक को आंखों में मिर्ची डालकर बंदूक दिखाकर कार लूट ली। उस कार को कुछ ही समय मे बागरा पुलिस ने सांथू में बरामद कर लिया। आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह सिरोही के गोयली चौराहे के पास से स्विफ्ट कार किराए पर लेकर दो युवक रवाना हुए। बरलूट थाना क्षेत्र में युवकों ने कार चालक की आंखों में मिर्ची डालकर बन्दूक दिखाकर कार लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया। तत्काल प्रभाव से जालोर व सिरोही पुलिस ने नाकाबंदी की । जालोर पुलिस के बागरा थाना टीम ने उक्त कार सांथू में बरामद कर ली। आरोपी मौके से भाग गए थे। पुलिस तलाश में जुटी है।