A car broke into the house in Ahor, broke the elderly sleeping in the room
crime Jalore

भीनमाल में फर्जी दस्तावेज से लिव इन रिलेशनशिप का मामला दर्ज

जालोर. भीनमाल थाना क्षेत्र के कोड़का निवासी एक युवती ने थाने में एक युवक के खिलाफ फर्जी तरीके से लिव इन रिलेशनशिप के दस्तावेज तैयार करने का पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस निरीक्षक दुलीचंद गुर्जर ने बताया कि कोड़का निवासी सुमन पुत्री कांतिलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दासपां निवासी अंकुश पुत्र चुन्नीलाल पुरोहित ने उनके लिव इन रिलेशनशीप के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए। इससे पूर्व 13 नवंबर को आरोपी ने अज्ञात लोगों पर सुमन के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। उसने बताया था कि वह और सुमन लिव इन रिलेशनशिप में थे। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

9 Replies to “भीनमाल में फर्जी दस्तावेज से लिव इन रिलेशनशिप का मामला दर्ज

  1. Pingback: steenslagfolie
  2. Pingback: iTunes gift card

Leave a Reply