सायला क्षेत्र में एक बार फिर टिड्डियों ने किसानों पर कहर ढाया है। शनिवार शाम ये टिड्डियां आसमान से बारिश की तरह खेतों पर टूट पड़ी। किसानों ने थाली बजाकर व खेतों में धुंआ कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम टिड्डी दल ने जीवाणा-दहिवा से होते हुए सायला सहित आसपास के क्षेत्रों में हमला किया। ऐसे में चारे एवं अनार सहित अन्य फसलों में नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। टिड्डी दल के देर शाम को आलासन-ऐलाना नदी क्षेत्र में पड़ाव डाला है। जिस पर टिड्डी दल नियंत्रण टीम ने देर रात स्प्रे कर टिड्डियों को नष्ट करने का प्रयास किया।
8 Replies to “सायला में कोरोना के बाद टिड्डियों ने ऐसे ढाया कहर”