अब तक लिए कुल 80 हजार 689 सेम्पल, 1363 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
जालोर. स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को प्रक्रियाधीन सेंपल में से 372 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 1 बागोड़ा व 1 मालवाड़ा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं 349 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव और 21 एसएनआर की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1363 तक पहुंच गया है। सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 80 हजार 689 सेंपल लिए गए हैं। जिनमें से 77 हजार 228 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वर्तमान में जिले में 32 कोरोना एक्टिव केस हैं। जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है। बुधवार को जिले में 529 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 351 घरों का सर्वे कर 27 हजार 541 लोगों की स्क्रीनिंग की।
भीनमाल में लिए सेंपल
कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के लिए बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों के सेंपल लिए। चिकित्सा विभाग की टीम ने शहर के क्षेमंकरी माता मंदिर तलहटी, हाई स्कूल रोड व पुराना दासपां बस स्टैण्ड पर 57 लोगों के सेंपल लिए।
Treatment For Allergic Reaction To Amoxicillin
Neurontine