Police helplessness in Rewatra, thieves fall heavily
crime Jalore

रेवतड़ा में पुलिस की लाचारी, चोर पड़े भारी

एक ही रात में छह सूने मकान दो मंदिरों के टूटे ताले

सायला. थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवतड़ा गांव के सूने मकानों व मंदिरों के ताले तोड़ कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटनास्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पोलिंग बूथ स्थापित था। जानकारी के अनुसार रविवार रात को रेवतड़ा गांव के हनुमान मंदिर व गोगाजी मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने भंडारा तोड़कर नकदी चुराई।

इसी तरह पास ही के बंद छह घरों के भी ताले टूटे। यहां अर्जुन पुत्र पूनमाराम घांची निवासी रेवतड़ा के घर के सभी सदस्य एक दिन पहले धानसा गांव में कार्यक्रम में शरीक होने गए थे।

रात को चोरों ने बंद मकान में वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान 1 लाख 52 हजार रुपए समेत सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चुरा लिया। इसके अलावा पांच और घरों के ताले टूटे।

पुलिस जांच में जुटी

मतदान केन्द्र से कुछ ही दूरी पर चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पड़ताल कर रही है। घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मानाराम पुत्र वरदा राम घांची का कहना है दो साल पूर्व भ्ी घटना हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन उस प्रकरण का भी खुलासा नहीं हो पाया था।