जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े, आठ घायल
भीनमाल. देलवाड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें शहर के राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
जहां से गंभीर घायल दो जनों को उच्च इलाज के लिए आगे रेफर किया। सूचना पर हेड कांस्टेबल रमेशकुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और परस्पर मामले दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक देलवाड़ा निवासी वचनराम पुत्र हमीराराम देवासी देलवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जोरा, लसा, राजाराम, सांवलाराम, प्रभुराम व नारणाराम ने उसके प्लॉट में घुसकर मारपीट की। जिससे सुरताराम, रमेश, महादेवाराम, कलाराम व राजाराम के चोंटे आई।
इसी तरह देलवाड़ा निवासी जोगाराम पुत्र वीराराम देवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सुरताराम, रमेश, कलाराम, वचनाराम, महादेवाराम व राजाराम ने हमारे आंगन में घुसकर मारपीट की। जिससे राजाराम, सांवलाराम व रूपाराम के चोंटे आई। गंभीर घायल वचनाराम पक्ष के दो जनों को उच्च इलाज के लिए आगे रेफर किया।
12 Replies to “भीनमाल में यहां इसलिए हुआ दो गुटों में संघर्ष”