Uncategorized

कोरोना संकट के बीच इस तरह सोशल डिस्टेंसी से खुद के जुगाड़ से बेच रहा दूध

– दूधिया जोगसिंह राजपुरोहित का यह अनूठा तरीका ग्रामीणों को भी भा रहा, कर रहे तारीफ
जालोर. देशभर में जहां कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है और सरकार इससे बचने के लिए नित नई गाइड लाइन जारी कर रही है। वहीं इस खतरे से बचने को सायला क्षेत्र के थलवाड़ के एक दूध बेचने वाले ग्रामीण ने अपने स्तर पर ही इस महामारी से बचने का एक नया तरीका इजाद कर दिया है। इस तरीके में दूधिये जोगसिंह राजपुरोहित ने एक पाइप के एक सिरे पर प्लास्टिक की बॉटल का एक हिस्सा इस तरह से लगा दिया है कि दूध लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों से करीब 5 से 6 फीट की दूरी बनी रहती है। इसी जुगाड़ से वह गांव गांव लोगों को दूध वितरित कर रहा है। यह जुगाड़ गांवों में काफी चर्चित भी हो चला है। जोगसिंह की इस पहल को ग्रामीणों की सराहना भी मिल रही है। जोगसिंह ने बताया कि इस तरीके से दूध बांटने की रफ्तार कुछ कम जरुर हो जाती है, लेकिन मानव स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है। ऐसे में उसे यह तरकीब सूझी जो अब कारगर साबित हो रही है।

2 Replies to “कोरोना संकट के बीच इस तरह सोशल डिस्टेंसी से खुद के जुगाड़ से बेच रहा दूध

  1. Pingback: citas gay málaga

Leave a Reply