संतोष कुमार वर्मा
शाहपुरा (जयपुर)
देशभर में काम करने वाले प्रवासी अपने गृह नगरों की तरफ रुख कर रहे हैं। जयपुर क्षेत्र के मनोहरपुर कस्बे में तेलंगाना से अल सवेरे चार प्रवासी मजदूर पहुंचे। सूचना के बाद प्रशासन ने सवेरे 10.30 बजे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चारों की मेडिकल जांच और स्क्रीनिग करवाई और उसके बाद राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिशंगड मोड में 14 दिन के लिए क्वॉरंटीन किया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी रामसिंह जाट ने बताया कि चारों प्रवासी मजदूरों की सर्दी,जुकाम, बुखार, एवं कोरोना वायसर के लक्षणों की डिजिटल थर्मामिटर से स्क्रीनिंग की गई। जांच में हालांकि सभी नार्मल है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अभी क्वॉरंटीन किया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, कस्बे की आशा सहयोगिनी, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कुमार आचार्य आदि मौजूद थे।
12 Replies to “तेलंगाना से मनोहरपुर पहुंचे चार प्रवासी मजदूर और फिर यह हुआ”