जयपुर. आयुर्वेद चिकित्सकों के समान ही प्रदेश में होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारियों को भी 36 माह का उच्च अध्ययन अवकाश मिल सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए राजस्थान सेवा नियम-1951 के नियम 112 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से आयुर्वेद, होम्योपैथिक तथा यूनानी चिकित्सा विभाग में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए देय अवकाश अवधि में एकरूपता आएगी तथा होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सकों को 24 माह के स्थान पर 36 माह का उच्च अध्ययन अवकाश मिल सकेगा।
Related Articles
राजस्थान में 14 हजार कम्प्यूटर शिक्षकों की होंगी भर्ती
– चयन प्रक्रिया जल्द; बजट घोषणा के 5 दिन में ही काम शुरू* सोपाराम सुथार जयपुर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के पांच दिन बाद ही शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षकों का कैडर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। विभाग में कम्प्यूटर शिक्षकों के 14,601 पदों की जरूरत बताई गई है। माध्यमिक […]
#JALORE प्रवासी श्रमिकों के लिए यह अच्छी खबर, ऐसे मिलेगा रोजगार
प्रवासी श्रमिकों को इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार रोजगार प्रशिक्षण देगा जालोर. राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जालोर जिले में आये प्रवासी श्रमिकों को उनके प्राथमिक सर्वेक्षण पश्चात् इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संबंधित लघु उद्योग धन्धों के लिए प्रशिक्षण देगा। जिला […]
कोरोना व लू से बचाव के लिए आमजन को पिलाया इमली का ज्यूस
सायला। उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को कोरोना महामारी की रोकथाम एवं गर्म लू से बचाव के लिए राजपुरोहित नवयुवक मंडल के अध्यक्ष व समाजसेवी मांगीलाल राजपुरोहित द्वारा पुलिसकर्मियों एवं आमजन को इमली का ज्यूस पिलाया गया। समाजसेवी मांगीलाल राजपुरोहित ने बताया कि गर्म लू से बचाव के लिए ईमली, तुलसी, पुदीना आदि से निर्मित ज्यूस […]
11 Replies to “सीएम की यह घोषणा खास, उच्च अध्ययन के लिए इन चिकित्सकों को 36 माह का अवकाश”