47.15 percent polling in Jalore, Sayla, Ahor
crime Jalore

गर्मायी सियासत, 16 प्रत्याशियोंं ने दाखिल किए 18 नामांकन

– समर्थकों के साथ पहुंचे प्रत्याशी

ajanta
ajanta

जालोर. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर माहौल अब चुनावी रंग में रंगने लगा है। पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद सदस्य आम चुनाव के लिए शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष 16 व्यक्तियों ने 18 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। जिला परिषद सदस्य आम चुनाव 2020 के रिटर्निंग अधिकारी छगनलाल गोयल ने बताया कि शनिवार को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के तहत जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 (सामान्य) में महेन्द्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 (सामान्य महिला) में मनीषा देवी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 (अन्य पिछड़ा वर्ग) में विनोद कुमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक व गोपाल ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन पत्र,

निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला) में दरिया देवी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र 17 (सामान्य महिला) में राजी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नाम निर्देशन पत्र, निर्वाचन क्षेत्र सं या 18 (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला) में गुलाबी देवी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन

 

निर्वाचन क्षेत्र 22 (अनुसूचित जाति महिला) में सन्तोष देवी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25 (सामान्य महिला) में सुकी ने भारतीय जनता पार्टी से दो नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र 26 (सामान्य) में रतन कंवर ने भारतीय जनता पार्टी से एक, हुकम सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से एक व महेन्द्र सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन पत्र

निर्वाचन क्षेत्र सं या 27 (सामान्य महिला) में जशोदा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक व उषा देवी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 28 (अनुसूचित जनजाति) में मेदाराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक व निर्दलीय के रूप में एक नामांकन पत्र तथा निर्वाचन क्षेत्र सं या 29 (अनुसूचित जनजाति ) से राजेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार जिला परिषद सदस्य आम चुनाव के लिए 9 नवंबर तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

पंचायत समिति सदस्य के लिए 17 ने भरे 21 नामांकन

जालोर. जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जालोर पंचायत समिति में सदस्य के लिए शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष 17 अभ्यर्थियों ने 21 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।

जालोर पंचायत समिति चुनाव 2020 के रिटर्निंग ऑफिसर चंपालाल जीनगर ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के अंतर्गत शनिवार को जालोर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र 1 (अनुसूचित जनजाति) में हीराराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र 3 (सामान्य) में पिण्टू कुमार ने निर्दलीय के रूप में एक, हनुमानाराम ने भारतीय जनता पार्टी से एक व निर्दलीय के रूप में एक नामांकन

निर्वाचन क्षेत्र 5 (सामान्य) में बजरंग सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से दो नामांकन, परबतसिंह ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से एक व निर्दलीय के रूप में एक नामांकन एवं अमित कुमार ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र 6 (अनुसूचित जाति महिला) में माफिया देवी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र 9 (अनुसूचित जनजाति महिला) में अणसी ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से एक व निर्दलीय के रूप में एक नामांकन एवं कन्या देवी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन

निर्वाचन क्षेत्र 12 (सामान्य) में श्रवणसिंह ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र सं या 13 (सामान्य) में मांगीलाल ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से एक, बालूसिंह ने भारतीय जनता पार्टी से एक व नि बाराम ने निर्दलीय के रूप में एक नामांकन

निर्वाचन क्षेत्र 15 (सामान्य महिला) में प्यारी देवी ने भारतीय जनता पार्टी से एक नामांकन तथा निर्वाचन क्षेत्र 17 (सामान्य महिला) में उगम कंवर ने भारतीय जनता पार्टी से एक, पुष्पा देवी ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से एक व लक्ष्मी देवी ने ने निर्दलीय के रूप में एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।

  • इतने सदस्यों के लिए होने हैं चुनाव

जिले की 10 पंचायत समितियों में 220 सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं। वहीं जिला परिषद सदस्य के लिए 31 वार्डों में चुनाव होंगे।

7 Replies to “गर्मायी सियासत, 16 प्रत्याशियोंं ने दाखिल किए 18 नामांकन

  1. Pingback: niches youtube

Leave a Reply