crime

चैक पोस्ट कार्मिको पर चढ़ाई शराबी ने गाड़ी बाल – बाल बचे कार्मिक

सायला
कोरोना बचाव के तहत देश मे चल रहे लोकडाउन के पालन मे पोषाणा मे स्थिति चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियो पर एक व्यक्ति ने शराब पीकर तेज गति से अपने वाहन को कार्मिको पर चढा दिया। तेज रफ्तार से गाड़ी को आता देख चेक पोस्ट पर बैठे कार्मिक तुरंत मौके से भाग कर अपनी जान बचाई घटना की जानकारी पुलिस और उपखंड अधिकारी को देने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुची है ।
इसी तरह पूर्व मे भी चोचवा चेक पोस्ट पर भी वारदात हो चुकी है वही चेक पोस्ट पर तैनात लोग सुरक्षित नही होने की आवाज बार-बार उठा रहे है।

इनका कहना
मुजे मामले की जानकारी मिलते उचित कार्यवाही के लिए थानाधिकारी को आदेश दिए है । गोमती शर्मा उपखंड अधिकारी सायला ।

shrawan singh
Contact No: 9950980481

13 Replies to “चैक पोस्ट कार्मिको पर चढ़ाई शराबी ने गाड़ी बाल – बाल बचे कार्मिक

  1. Pingback: arduino
  2. Pingback: EChome.sg
  3. Pingback: obeng bet
  4. Pingback: Jaxx Liberty
  5. Pingback: link
  6. Pingback: Paul

Comments are closed.