Accused of fraud and cheating on the run for a long time arrested
crime Jalore

लंबे सेमय से फरार चल रहा धोखाधड़ी व ठगी का आरोपी गिरफ्तार

34 माह से फरार चल रहा धोखाधड़ी व ठगी का आरोपी गिरफ्तार

ajanta
ajanta

जालोर. एसपी के निर्देशन में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाल पुलिस ने 34 माह से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया हैै।

जालोर थानाप्रभारी बाघसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वर्ष 2018 में जालोर के थर्ड फेज में ग्रेनाइट उद्यमियों से ग्रेनाइट की खरीद कर लाखों की धोखाधड़ी व ठगी के संबंध में नवंबर 2018 से फरार चल रहे आरोपी सुरत निवासी प्रमोदकुमार पुत्र लक्ष्मीलाल जैन को शनिवार को गुजरात के सुरत शहर से दस्तयाब किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बार-बार जगह बदलता रहता था। ऐसे में उसे गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।

6 Replies to “लंबे सेमय से फरार चल रहा धोखाधड़ी व ठगी का आरोपी गिरफ्तार

  1. Pingback: ผลบอล

Leave a Reply