नाम वापसी के बाद चुनावी तस्वीर से सांचौर समिति में नाम वापसी के बाद 86 प्रत्याशी रहे मैदान में
सांचौर. पंचायत समिति क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में नामवापसी के बाद 86 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। जिसके तहत अचलपुर में 3, अरणाय में 3, बावरला में 5, भादरुणा में 2, भड़वल में 3, बिछावाड़ी में 3, बिजनौर में 9, चौरा में 4, डांगरा में 3, दांतिया में 4, धानता में 2, गुलशन में 2, हरियाली में 4, जेलातरा में 4, करावड़ी में 2, कारोला में 4, कीलवा में 4, कोड में 3, पहाड़पुरा में 3, पलादर में २, पालड़ी में 2, पमाना में 6, प्रतापपुरा में 3 व सरवाना में 2 प्रत्याशी मैदान में रहे हैं।
पालड़ी सोलंकियान में सीधा मुकाबला
हाड़ेचा. निकटवर्ती ग्राम पंचायत पालड़ी सोलंकियान में सरपंच व पंच के लिए नामांकन दाखिल होने के बाद गुरूवार को उम्मीदवारों की नामवापसी प्रक्रिया पूर्ण हुई। इसके साथ ही चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। सरपंच पद के लिए सीधा मुकाबला परमेश्वरी देवी विश्नोई व पंखी देवी पुरोहित के बीच होगा। वहीं वार्डपंच के लिए केवल दो वार्ड 1 व 3 को छोड़कर बाकी सभी वार्डों के पंच निर्विरोध चुने गए। इसी प्रकार बावरला ग्राम पंचायत से सरपंच के लिए पांच उम्मीदवार भंवरलाल गोदारा, आसुराम, भागीरथराम, रायसिंगाराम व रूगनाथराम चुनाव मैदान में है।
gabapentin dog
cialis 5 mg diario precio