National Politics

टोडी ग्राम पंचायत में खाद्य सामग्री वितरण में धांधली का आरोप

शाहपुरा/जयपुर

खाद्य सामग्री को लेकर ग्रमीणों बीएलओ को सचिव में हुआ विवाद विवाद के बाद सचिव ने बीएलओ ग्रामीण जनो को बाहर निकालकर पंचायत के लगाया ताला मनोहरपुर टोडी ग्राम पंचायत में विधायक कोश व भामाशाह के सहयोग से वितरण होने वाली राशन सामग्री में धांधली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध किया एवं प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की राशन सामग्री के वितरण को लेकर सचिव बीएलओ व ग्रामीणों में भी टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके बाद सचिव ने बीएलओ व ग्रामीणों को पंचायत से बाहर करते हुए पंचायत के ताला लगा दिया जानकारी के अनुसार सुबह 11:00 बजे पंचायत भवन में अलवर निवासी हाल शिवपुरी निवासी ममता बंजारा अन्य कई ग्रामीण खाद्य सामग्री लेने पंचायत आए थे जहां खाद्य सामग्री नहीं मिलने पर उन्होंने पंचायत पर खाद्य सामग्री वितरण में धांधली करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया इस दौरान पंचायत में मौजूद बीएलओ रामगोपाल बुनकर ग्रामीणो व सचिव सोहन सांमरिया मैं भी टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई इसके बाद सचिव ने बीएलओ को पंचायत से बाहर कर दिया और पंचायत के ताला लगा दिया इसके बाद बीएलओ पंचायत के बाहर ही बैठे रहे और पंचायत सचिव पंचायत की ताला लगाकर अंदर बैठे रहे

क्या कहते हैं ग्राम विकास अधिकारी

ग्राम विकास अधिकारी सोहन सांवरिया ने बताया कि उनके द्वारा जो वास्तविक गरीब हैं उनको नियमित रूप से खाद सामग्री दी जा रही है किंतु कुछ लोग जो पात्र नहीं होने के बावजूद जबरन खाद्य सामग्री लेने का दबाव बनाते हैं बीएलओ पंचायत में बैठकर भीड़ एकत्रित कर रहे थे इस पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मैंने उन्हें पंचायत से बाहर कर पंचायत के ताला लगाया था मैं स्वयं पंचायत के अंदर ही बैठा था और लोगों को सामग्री वितरित कर रहा था आरोप निराधार हैं

क्या कहते हैं ग्रमीणों व बीएलओ

रामगोपाल बुनकर ने बताया कि वह उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार सर्वे कर गरीबों को पंचायत में का सामग्री के लिए भेजते हैं और स्वयं भी इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं किंतु सचिव द्वारा मनमानी करते हुए उन्हें पंचायत से बाहर कर दिया गया और बाल काल सामग्री लेने आए लोगों को सामग्री का वितरण नहीं किया गया

shrawan singh
Contact No: 9950980481

3 Replies to “टोडी ग्राम पंचायत में खाद्य सामग्री वितरण में धांधली का आरोप

Leave a Reply