जालोर। जिला बाल कल्याण समिति ने जिला मुख्यालय पर महावीर मूक बधिर आवासीय विद्यालय में चल रहे क्वारेंटाइन सेंटर का गुरुवार को अवलोकन किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैन सिंह शंखवाली, सदस्य रमेशकुमार मेघवाल, रामप्रकाश खाबानी और सुप्रिया मोर ने सेंटर पर क्वारेंटाइन किए गए एक परिवार के छोटे बच्चों के आवास और भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यहां विद्यालय संचालन समिति और दानदाताओं की और से बच्चों के लिए दूध, बिस्किट और फल आदि की व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। बाल कल्याण समिति ने यहां उपलब्ध अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। यहां सभी व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई। इस मौके सेंटर पर नियुक्त चैनकरण सिंह करणोत, कैलाश राजपुरोहित, शिवदत्त आर्य और पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित मौजूद रहे।
सेंटर अवलोकन के बाद बाल कल्याण समिति ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता से मुलाकात की। समिति ने जिला कलक्टर गुप्ता को जिले में बनाए गए विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर पर अगर किसी परिवार के साथ छोटे बच्चे रखे गए है, तो उनके लिए पालणा की व्यवस्था करवाने और किशोरी बालिकाओं के लिए सैनेटरी नेपकिन की उपलब्धता करवाने को लेकर चर्चा की। जिस पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सम्बन्धित सेंटर पर इनकी उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित करवाने का आश्वासन दिया।
13 Replies to “समिति ने लिया क्वारेंटाइन सेंटर का जायजा, छोटे बच्चों के लिए पालना रखवाने का सुझाव”
Comments are closed.