सायला।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सायला सरपंच रजनी कंवर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से आमजन को केन्द्र व राज्य सरकारी की एडवाइजरी की पालना करने एवं पूर्ण लाॅकडाउन को सुनिश्चित करने की अपील की हैं।
सरपंच रजनी कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 21 दिवसीय देशव्यापी लाॅकडाउन की घोषणा की हैं। इसलिए सभी नागरिक लाॅकडाउन का पूर्णतया पालन कर स्वयं व राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सहयोग करें। ग्रामीणों को बिना अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर नही निकलने की बात कही हैं। कोरोना संकट की इस घडी में रोज कमाकर खाने वाले असहाय, दिहाडी मजदूरों एवं गरीब परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया हैं। इसके लिए राशन डीलरों द्वारा 1 अप्रेल से पात्र परिवारों को घर घर जाकर निःशुल्क राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। पात्र परिवारों तक राशन सामग्री नही पहुॅचने अथवा राशन डीलर द्वारा पैसे मांगने पर ग्राम पंचायत की हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत करने की बात कही है। साथ ही सभी व्यापारियों को खाद्य सामग्री का उचित मूल्य लेने की बात कही हैं। सरपंच ने बताया कि सायला के भामाशाहों के सहयोग से करीब 5 लाख रूपये की राशि एकत्रित की गई हैं। जिससे असहाय, दिहाडी मजदूरों एवं गरीब परिवारों को प्रतिदिन राशन सामग्री पहुॅचायी जा रही हैं। जिसमें पहले चरण में करीबन 7 दिन तक चलने वाली राशन सामग्री के 700 पैकेट वितरित किए गए हैं। जबकि दुसरे चरण के भी राहत राशन सामग्री के पैकेट तैयार किए जा चुके हैं। जो जल्दी वितरित किए जाएंगे। साथ ही इसके लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी यथाशक्ति सहयोग करने की अपेक्षा की हैं। इसी प्रकार लाॅकडाउन की स्थिति में बेसहारा घूमने वाले गौवंश को भी कात्यायनी माता गौशाला पहुॅचाया गया हैं। जहां पर गौवंश के चारे पानी की व्यवस्था की जा रही हैं। वही दानदाताओं को गौवंश की सेवा के लिए आगे आकर चारा पानी की व्यवस्था के लिए सहयोग करने की अपील की हैं। जिस पर ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर सरपंच रजनी कंवर के कार्याे की सराहना की जा रही हैं।
buy brand name accutane
You have made some decent points there. I looked on the net to learn more about the issue
and found most individuals will go along with your views on this web site.
Visit my webpage … Numbers
Neurontine
http://buyneurontine.com/ – Neurontine