लाड़ाकाबास– घर घर जाकर दीपक बंटवाया और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिया गया आह्वान जनता को बताया समाजसेवी रिक्की शर्मा ने बताया कि लाड़ाकाबास में 1100 दीपक बंटवाये है सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव ने जनता को मोदी जी द्वारा दिया गया आह्वान बताया कि रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट बन्द कर के घर के दरवाजे पर सभी को दीपक जलाने है और परिवार के अलावा ज्यादा भीड़ न करें एक मीटर की दूरी बना कर दीपक जलाएं वहीं लाड़ाकाबास की जनता का कहना है कि हम सब मिलकर दीपक जलाएंगे और जल्द की कोरोना महामारी को हराएंगे। साथ ही मदन यादव सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद जाजिम वार्ड पंच ओमप्रकाश यादव डीलर किशन यादव फौजी समाजसेवी रिक्की शर्मा नत्थूराम आदि लोगो ने घर—घर जाकर दीपक पहुचाने का कार्य भी किया।
Related Articles
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सायला सीआई पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप ….जानिए पुरा मामला
कार्यकर्ता ने सायला सीआई पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया, कहा ऐसे अधिकारी को हटाओं या हमारा इस्तीफा स्वीकार करों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सायला के संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा श्रवणसिंह राजपुरोहित / सायला। कस्बे के जूना गालां स्थित विश्वकर्मा मंदिर में शनिवार […]
#Jalore- स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 69 व्यक्ति होंगे सम्मानित
जालोर । जिले में 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 69 व्यक्तियों को मुख्य समारोह स्थल पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 69 व्यक्तियों को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित […]
#SAYLA महंत राजभारती महाराज के आंखो से क्यों बही अश्रुधारा…. जानिए पुरा मामला
महंत राजभारती महाराज को लहर भारती की कुटीयां को छोड कर जाने को कहा वर्ष 2011 मे साधु संतो एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में तिलक लगाकर लहरभारती कुटीयां मे राजभारती को महंत की गादी सुपुर्द की थी सायला। कस्बे में लहर भारती महाराज कुटिया की जमीन भी अब सुरक्षित नही है। पौराणिक मंदिरों की भूमि […]
4 Replies to “घर घर पहुंचाये दिपक जनता को बताया मोदी आह्वान किया”
Comments are closed.