लाड़ाकाबास– घर घर जाकर दीपक बंटवाया और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिया गया आह्वान जनता को बताया समाजसेवी रिक्की शर्मा ने बताया कि लाड़ाकाबास में 1100 दीपक बंटवाये है सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव ने जनता को मोदी जी द्वारा दिया गया आह्वान बताया कि रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट बन्द कर के घर के दरवाजे पर सभी को दीपक जलाने है और परिवार के अलावा ज्यादा भीड़ न करें एक मीटर की दूरी बना कर दीपक जलाएं वहीं लाड़ाकाबास की जनता का कहना है कि हम सब मिलकर दीपक जलाएंगे और जल्द की कोरोना महामारी को हराएंगे। साथ ही मदन यादव सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद जाजिम वार्ड पंच ओमप्रकाश यादव डीलर किशन यादव फौजी समाजसेवी रिक्की शर्मा नत्थूराम आदि लोगो ने घर—घर जाकर दीपक पहुचाने का कार्य भी किया।
