मनोहरपुर। कस्बे के बस स्टैंड पर लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को शनिवार रात्रि अज्ञात बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने एटीएम को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन नकदी निकालने में कामयाब नहीं हो पाए। एटीएम में 27.98 लाख रुपये भरे हुए थे। रविवार सुबह आसपास के लोगों ने एटीएम क्षतिग्रस्त देखकर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा मय जाप्ता मोके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एटीएम पर चोरी के प्रयास की सूचना मिलने पर मोके पर पहुँच कर जायजा लिया। जिसमे एटीएम का कैमरा, डिस्प्ले कैमरा, मॉनिटर, प्रोजेकटर सहित ऊपरी हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त था।एटीएम कम्पनी के जिला पदाधिकारी जयपुर जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि एटीएम का ऊपरी हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस है जिसमे रखे करीब 27.98 लाख रुपये सुरक्षित है, मशीन को चलाकर चैक किया गया है लेकिन कैमरे को क्षतिग्रस्त करने से फुटेज नही मिल पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टैंड पर एसबीआई एटीएम में देर रात्रि को चोरो ने एटीएम मशीन को ईंट-पत्थर से ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर नकदी निकालने का प्रयास किया लेकिन नकदी नहीं निकाल पाए। इसके बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंचे और तथ्य जुटाए।
Related Articles
#JALORE जालोर में यहां 7 ग्राम स्मैक के साथ यह आरोपी पकड़ा गया
– चितलवाना थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई जालोर. नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का दौर जारी है। चितलवाना पुलिस ने एक आरोपी को 7 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी ऊर्जाराम के निर्देशन में गठित टीम ने मंगलवार को सरहद विरावा गॉधव-बाखासर मुख्य मार्ग पर विरावा […]
#SAYLA सायला में यह खतरनाक गिरोह पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया
सायला. पुलिस ने एक बड़े मामले में विस्फोटक सामग्री, केंपर वाहन के साथ दो आरोपियों को दबोचा है। सायला थाना प्रभारी के अनुसार हैड कांस्टेबल सुनील गुर्जर मय जाब्ता ने शुक्रवार को वालेरा सरहद में नाकेबंदी के दौरान एक केंपर वाहन को रुकवा कर जांच की। इस दौरान वाहन में सवार बाड़मेर के बोड़वा निवासी […]
रामसीन में 51 हजार जुआ राशि के साथ 5 गिरफ्तार
जालोर. रामसीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 51 हजार 170 रुपए की जुआ राशि बरामद करने के साथ 5 आरोपियों को दबोचा। थाना प्रभारी गिरधरसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एवं डीएसटी टीम प्रभारी नाथूसिंह निरीक्षक पुलिस जालोर के द्वारा इस कार्रवाई को संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया। प्रकरण […]
15 Replies to “बदमाशों ने एटीएम को तोड़ा नगदी सुरक्षित”