47.15 percent polling in Jalore, Sayla, Ahor
Jalore Politics

आज इन ग्राम पंचायतों में सरताज के भाग्य का फैसला

दूसरे चरण में 3 अक्टूबर शनिवार को होंगे चुनाव और शाम को जारी होंगे परिणाम

जालोर. जालोर जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण में बागोड़ा पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में सरपंचाई की दौड़ लगा रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव शुरू हो चुका है और शाम 8 बजे तक तस्वीरें साफ हो जाएंगी कि गांव की सरकार किनके हाथों में होगी। आज बागोड़ा में बागोड़ा, बाली, भालनी, बिजलिया, चैनपुरा, धुम्बडिया, डूंगरवा, जैसावास, जेरण, जेतु, कालेटी, कावतरा, खोखा, कुका, लाखणी, लुणावास, मोरसीम, नांदिया, नरसाणा, नवापुरा ध्वेचा, नया मोरसीम, राह, रंगाला, राऊता, सेवडी, सोबडावास, वाडाभाडवी व वाडा नया ग्राम पंचायत में चुनाव हो रहे हैं।

इन बूथों पर विशेष नजर

बागोड़ा में कूका का राजकीय माध्यमिक विद्यालय, वाड़ाभाडवी का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, राह का ग्राम पंचायत भवन, राह में ही ग्राम सहकारी समिति भवन और नांदिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अति संवेदनशील बूथ हैं। इसी तरह रंगाला का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोबड़ावास का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोरसीम का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और मोरसीम का ही राजीव गांधी सेवा केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

इतने बूथों पर होंगे चुनाव

द्वितीय चरण में बागोड़ा पंचायत समिति के 28 ग्राम पंचायतों के लिए 148 बूथों पर सवेरे 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोरोना एडवाईजरी एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की है।

तीसरे चरण के चुनाव 6 को

तृतीय चरण में भीनमाल पंचायत समिति की भागलभीम, भागलसेफ्टा, भरूड़ी, बोरटा, दांतीवास, दासपां, धानसा, जुंजाणी, खानपुर, कोरा, कोटकास्तां, मोदरा, नरता, निम्बावास, नोहरा, फागोतरा, पुनासा, रोपसी, सेरणा, सरथला व थोबाऊ ग्राम पंचायत एवं चितलवाना पंचायत समिति की आकोली, भाटकी, भीमगुडा, चितलवाना, डऊकियों व साहु की ढ़ाणी, डावल, देवड़ा, डुंगरी, गोमी, हाडेचा, गुडाहेमा, ईटादा, जानवी, झाब, काछेला, केरिया, खासरवी, खिरोडी, मेघावा, निम्बाऊ, परावा, रामपुरा, रणोदर, सांगडवा, सिवाडा, सूंथडी, टांपी व वीरावा ग्राम पंचायत मेें चुनाव होंगे।

5 Replies to “आज इन ग्राम पंचायतों में सरताज के भाग्य का फैसला

  1. Pingback: 3polemical

Leave a Reply