Jalore

चौधरी समाज की महिलाओं द्वारा समंदर हिलोराने की रस्म निभाई

सायला

उपखंड क्षेत्र के देता गांव मे केरली नाड़ा पर शुक्रवार को चौधरी समाज की महिलाओं द्वारा समंदर हिलोराने की  रस्म निभाई गईकार्यक्रम को लेकर सुबह से ही समाज की महिलाओं ने तैयारी करते हुए अपनी परंपरागत वेशभूषा में सज धज कर सिर परसुसज्जित मटका धारण कर ढोल ढमाकों   के    साथ गाँव के मुख्य मार्ग से तालाब पर पहुंची पंडित मोहनलाल दवे ने वैदिकमंत्रोंचारण कर तालाब की पुजा अर्चना की तालाब हिलोरने वाले भाई बहन को माल्यार्पण कर तिलक लगया उसके बाद भाई बहन नेतालाब में प्रवेश कर मटके से समंदर मंथर किया हथोलियो से एक दुसरे को पानी पिलाया और भाइयों ने बहनों को चुनरी ओढ़ाईगहनें कपड़े मिठाइयों फलों से गोद भराई  इस मौके पर चौधरी  पीराणी  आरडी  परिवार की और से महिला ने एक साथ समंदरहिलोरा गया  इस मौके पर  जीवाराम गीगाराम जूठाराम करनाराम अजाराम नैतीराम खगाराम  डायाराम मैसाराम जैनूराम  आदिचौधरी समाज के लोग  मौजूद थे

6 Replies to “चौधरी समाज की महिलाओं द्वारा समंदर हिलोराने की रस्म निभाई

  1. Pingback: read more
  2. Pingback: spin238
  3. Pingback: namo333
  4. Pingback: ai pet camera

Comments are closed.