सायला
उपखंड क्षेत्र के देता गांव मे केरली नाड़ा पर शुक्रवार को चौधरी समाज की महिलाओं द्वारा समंदर हिलोराने की रस्म निभाई गईकार्यक्रम को लेकर सुबह से ही समाज की महिलाओं ने तैयारी करते हुए अपनी परंपरागत वेशभूषा में सज धज कर सिर परसुसज्जित मटका धारण कर ढोल ढमाकों के साथ गाँव के मुख्य मार्ग से तालाब पर पहुंची पंडित मोहनलाल दवे ने वैदिकमंत्रोंचारण कर तालाब की पुजा अर्चना की तालाब हिलोरने वाले भाई बहन को माल्यार्पण कर तिलक लगया उसके बाद भाई बहन नेतालाब में प्रवेश कर मटके से समंदर मंथर किया हथोलियो से एक दुसरे को पानी पिलाया और भाइयों ने बहनों को चुनरी ओढ़ाईगहनें कपड़े मिठाइयों व फलों से गोद भराई इस मौके पर चौधरी पीराणी आरडी परिवार की और से महिला ने एक साथ समंदरहिलोरा गया इस मौके पर जीवाराम गीगाराम जूठाराम करनाराम अजाराम नैतीराम खगाराम डायाराम मैसाराम जैनूराम आदिचौधरी समाज के लोग मौजूद थे