47.15 percent polling in Jalore, Sayla, Ahor
Jalore

चितलवाना तहसील के 6 राजस्व ग्रामों की सीमाओं में परिवर्तन

जालोर. जिला कलक्टर ने चितलवाना तहसील के 6 राजस्व ग्रामों की सीमाओं में परिवर्तन किया हैं। जिला कलक्टर (भू.अ.) ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (वर्ष 1956 का अधिनियम संख्या 15) की धारा 165 खण्ड (ख) के अनुसरण में तहसीलदार (भू.अ) चितलवाना के प्रस्ताव एवं अनुशंषा के आधार पर चितलवाना तहसील क राजस्व ग्राम शक्ति नगर के खसरा नं. 196 रकबा 1.49 है. भूमि को राजस्व ईटादा में, ग्राम रामपुरा के ख.नं. 1375 रकबा 0.11 है. भूमि को राजस्व ग्राम सायडा में तथा ग्राम रामपुरा के खसरा नंबर 1587 रकबा 0.83 हैक्टेयर भूमि को राजस्व ग्राम मालीपुरा में सम्मिलित करने की स्वीकृति दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि संशोधन के बाद चितलवाना तहसील के राजस्व ग्राम शक्ति नगर में कुल खसरा 429 व कुल रकबा 450.55 हैक्टेयर, ईटादा ग्राम में कुल खसरा 805 व कुल रकबा 987.27 है., रामपुरा ग्राम में कुल खसरा 1437 व कुल रकबा 1646.89 हैक्टेयर, सायडा ग्राम में कुल खसरा 224 व कुल रकबा 312.30 है. रामपुरा ग्राम में कुल खसरा 1437 व कुल रकबा 1646.06 हैक्टेयर तथा मालीपुरा ग्राम में कुल खसरा 375 व कुल रकबा 490.07 हैक्टेयर होगा।

7 Replies to “चितलवाना तहसील के 6 राजस्व ग्रामों की सीमाओं में परिवर्तन

  1. Pingback: lasik

Leave a Reply