Important decision on toll road situation, inspection will be done
Jalore

टोल रोड की बदहाली पर महत्वपूर्ण निर्णय, होगा निरीक्षण

– टोल वसूली के बाद भी रोड है बदहाल

जालोर. जालोर से रोहिट तक टोल रोड के टूटे होने की बार-बार शिकायत प्राप्त होने और बरसात के बाद जगह जगह से टोल रोड टूटने की संभावना को देखते हुए 15 सितम्बर मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं एवं टोल संवेदक की संयुक्त टीम पूरे टोल रोड का गहन निरीक्षण करेंगी।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता देवेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर 15 सितम्बर मंगलवार को जालोर रोहिट टोल रोड का गहन निरीक्षण किया जाएगा तथा टोल कम्पनी को क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे। सड़क की मरम्मत शीघ्र नहीं करवाने पर कम्पनी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

4 Replies to “टोल रोड की बदहाली पर महत्वपूर्ण निर्णय, होगा निरीक्षण

  1. Pingback: get penis bigger

Leave a Reply