Uncategorized

भाजपा मंडल महामंत्री राजपुरोहित ने मास्क किए वितरण

कालूसिंह राजपूरोहीत

सायला

निकटवर्ती बावतरा मे कोरोना की महामारी के चलते गांवों में समाजसेवकों की और से सहायता के लिये सैकड़ों हाथ उठे। बावतरा निवासी भाजपा महामंत्री डायलाल राजपूरोहित ने बताया कि पुरे देशभर में कोरोना जैसी गंभीर बिमारी की रोकथाम के लिये सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार के जतन किये जा रहे तो कोई सहायता देकर देश की सेवा कर देखते हुए मन में मास्क वितरण की जिज्ञासा से दो दिनों से गरीब लोगों को निशुल्क मास्क बांटकर सावधानी बरतने की अपील की। इस दौरान सरपंच पारसमल राजपूरोहित,पीईईओ गणेशाराम चौधरी,पंचायत समिति सदस्य जबरसिंह राजपूरोहित बावतरा आदि मौजूद थे ।

shrawan singh
Contact No: 9950980481