Uncategorized

इन पर प्रशासन की मेहरबानी

बिना आज्ञा घुम रहे वाहनो को कोई पुछता नहीं

सायला। लोकडाउन मे बिना आज्ञा के घुम रहे वाहनो को कोई पुछता नही लोग बेपरवाह सडको पर.घुमते नजर आ रहे है।
कोराना महामारी की रोक थाम को लेकर देश भर मे लोकडाउन चल रहा है। उसी तर्ज पर सायला उपखंड क्षेत्र मे भी लोकडाउन चल रहा है। पुलिस व प्रशासन की ओर समय समय पर हिदायत के बावजुद भी सडको पर बेवहज दुपहिया व चारपहिया वाहन दिन भर घुमते नजर आ रहे है। यहां घुमने वाले अधिकांश के पास किसी प्रकार की परमीशन अथवा घर से बाहर आने का कोई ठोस.करण भी नही है। यही नही सायला कस्बा क्षैत्र में तो उपखंड क्षेत्र के बाहर से भी कई लोग वाहनो से आवाजाही करते देखे जा सकते है। ये लोग जब भी प्रशासन व पुलिस के वाहन को देखते है किसी न किसी दुकान पर सामान की खरीद के बहाने खडे हो जाते है। लोकडाउ के दौरान लोगो की इस तरह की आवाजाही केवल सरकारी आदेशो की ही अव्हेलना नही कर रहे अपितु कोरोना संक्रमण को भी बुलावा दे रहे है। सरकार की ओर से मास्क लगना अनिवार्य करने के बाद भी लोग इससे शर्म महशूस करते हुए मास्क लगाने से कतरातें है। वही दुकानदार भी अपना ग्राहक दुसरी जगह चला जायगा इस चक्कर से बिना मास्क धारी को कुच्छ कहे बिना सामान सामान दे देते है।

shrawan singh
Contact No: 9950980481