सायला थाना क्षेत्र के चोंचवा फोटा पर कोरोना संक्रमण के बचाव के तहत लॉकडाउन को लेकर स्थापित चेक पोस्ट पर पुलिस पर अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार लॉकडाउन को लेकर चोंचवा फोटा पर प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट स्थापित की हुई है जहाँ पर शनिवार रात्रि को अज्ञात लोग स्कार्पियो में सवार होकर आए व चेक पोस्ट पर एक व्यक्ति को पूछा कि यहां पुलिस है क्या?उसके बाद गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने बोला कि पुलिस है ऐसा कहने पर हाइवे पर लगे बेरिकेट्स के टक्कर मार कर गाड़ी रंगाला की तरफ निकल गई।आधे घंटे बाद पुनः गाड़ी आई और बेरिकेट्स के टक्कर मारी तो वहा तैनात कॉन्स्टेबल ने पत्थर गाड़ी पे फेंका तो स्कार्पियो में सवार लोगो ने दो फायर किए व वहा चेक पोस्ट पर पड़ी एक स्विफ्ट गाड़ी के टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।कॉन्स्टेबल रतनलाल ने पास में बनी पानी की टंकी के पीछे छुपकर जान बचाई ।उस दौरान अज्ञात लोगो ने कुल 6 फायर किए।और बेरिकेट्स के टक्कर मार कर फरार हो गए।मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Related Articles
यह शातिर वाहन चोर गिरोह पकड़ा गया खुलेंगे कई राज
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का राजफाश, 3 को दबोचा जालोर. शातिर वाहन चोर गिरोह का राजफाश करते हुए चितलवाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में कई अन्य खुलासे की संभावना है। एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में चितलवाना थाना प्रभारी खम्माराम ने सहायक उप निरीक्षक राजाराम के नेतृत्व में वाहन चोरी की […]
#SAYLA सायला में गायों के लिए यहां बना नया शेड, जहां यह हुआ खास
सायला. उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को राधा कृष्ण राजेश्वर गोशाला में नए भवन का लोकार्पण किया गया। यह गायों के लिए बनाया गया नया शेड है। जिसमें गायों को सर्दी और गर्मी के मौसम में बचाव मिलेगा। जानकारी के अनुसार भामाशाह द्वारा नए भवन का निर्माण करवाया गया था जिसका सोमवार को भवन का निर्माण […]
रामसीन में 51 हजार जुआ राशि के साथ 5 गिरफ्तार
जालोर. रामसीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 51 हजार 170 रुपए की जुआ राशि बरामद करने के साथ 5 आरोपियों को दबोचा। थाना प्रभारी गिरधरसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एवं डीएसटी टीम प्रभारी नाथूसिंह निरीक्षक पुलिस जालोर के द्वारा इस कार्रवाई को संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया। प्रकरण […]
10 Replies to “सायला : पुलिस की गाड़ी पर क्यों ? किए फायर पढ़िए खबर में”
Comments are closed.